REET 2025 NEWS पर पाएं राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की सभी नवीनतम जानकारियाँ। यहाँ मिलेगा REET 2025 का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, आवेदन तिथि, एडमिट कार्ड और रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट।

REET Syllabus और Exam Pattern 2025: पूरी जानकारी हिंदी में Link - https://freemind.blog/reet-syllabus-exam-pattern-2025/
प्रदेश में 1.25 लाख पदों पर होगी भर्ती, 67 हजार पदों के लिये हाल में दी सरकारी नौकरी, चतुर्थ श्रेणी के हजारों पदों पर भी शुरू की हैं भर्ती प्रक्रिया\', शिक्षित-आत्मनिर्भर राजस्थान बनाने का लिया संकल्प, दशहरा मैदान कोटा में युवा एवं रोजगार उत्सव को संबोधित कर रहे थे मुख्यमंत्री
तृतीय श्रेणी नई शिक्षक भर्ती के पदों में भी बढ़ोतरी होगी डीपीसी के बाद , जल्द डीपीसी उसके बाद पदों में बढ़ोतरी होकर ही शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी
कल एक दोस्त को कॉल किया, पता चला कि उसका रीट का एग्जाम है तो मैने थोड़ी एडवाइस दे दी कि सेंटर पर जल्दी पहुंचना, घबराना नहीं है जिन Q. के Ans. पहले आते है पहले करना। उसका बापू पास मै खड़ा सुन रहा था, बोला जब इतना ही ज्ञान दे रहा है तो खुद मास्टर क्यों नहीं बन गया 🥹😭
फीस का बोझ : आंसर की पर आपत्ति के लिए अलग अलग फीस , RAS में 100 , SI में 50 व REET के लिए 300 रुपए , रीट केवल पात्रता परीक्षा फिर इतनी फीस क्यों ❓
पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही जारी किया जाएगा। हम सभी परीक्षार्थियों को उनकी मेहनत, धैर्य और समर्पण के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। आपकी सफलता हमारी प्रेरणा है, और हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल को 2 पारियों में किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य के 39 जिलों में आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें।

Scroll to Top